1. मधेपुरा लोकसभा 2014- चुनाव डायरी: कौन बनेगा एमपी ? (भाग-1): लोकसभा क्षेत्र का विवरण
  2. मधेपुरा लोकसभा 2014- चुनाव डायरी: कौन बनेगा एमपी ? (भाग-2: लोकसभा क्षेत्र और सांसद 
  3. मधेपुरा लोकसभा 2014- चुनाव डायरी: कौन बनेगा एमपी ? (भाग-3): 2009 का चुनाव एक नजर में
  4. क्या सच में ये साढ़े तीन लाख वोट बीजेपी के होंगे?: मधेपुरा चुनाव डायरी-4: एक मुलाकात, कुछ सवालात भाजपा जिलाध्यक्ष से
  5. मधेपुरा में लोकसभा चुनाव 2014 होंगे 30 अप्रैल को: जारी करना होगा पार्टियों को जल्द उम्मीदवारों की सूची- चुनाव डायरी 2014 (भाग-5)
  6. मधेपुरा चुनाव डायरी(6): क्या शरद को जिताने के लिए मधेपुरा में भाजपा उतारेगी कमजोर प्रत्याशी ?
  7. मधेपुरा चुनाव डायरी (7): 40 साल में जो सम्मान कहीं नहीं मिला भाजपा ने 3 दिनों में दिया, अंतिम सांस तक दूंगा साथ: विजय कुमार कुशवाहा, भाजपा प्रत्याशी
  8. मधेपुरा चुनाव डायरी (8): जानिये अपने प्रत्याशी को: शरद यादव (जदयू)
  9. मधेपुरा चुनाव डायरी (9): जानिये अपने प्रत्याशी को: पप्पू यादव (राजद)
  10. मधेपुरा चुनाव डायरी (10): नमो को पीएम बनाने के लिए मधेपुरा में भाजपा कार्यकर्ता विजय कुशवाहा को देंगे समर्थन  
  11. मधेपुरा चुनाव डायरी (11): प्रत्याशी के विरोध में भाजपा समर्थकों ने जलाये पार्टी के झंडे, टोपी और बैनर  
  12. मधेपुरा चुनाव डायरी (12): मधेपुरा में कमिश्नर और डीआईजी की मीटिंग: साफ़-सुथरे होंगे चुनाव, क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत 15 को नोटिश  
  13. मधेपुरा चुनाव डायरी (13): लालू की सभा में उमड़ी भीड़: राजद समर्थकों का उत्साह चरम पर  
  14. मधेपुरा चुनाव डायरी (14): मधेपुरा शरद यादव करेंगे 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल: आज पहुंचेंगे मधेपुरा  
  15. मधेपुरा चुनाव डायरी (15): भाजपा प्रत्याशी विजय कुशवाहा का लोकसभा क्षेत्र दौरा शुरू, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत  
  16. जानें मधेपुरा लोकसभा का रोचक इतिहास: मधेपुरा चुनाव डायरी (16) 
  17. मधेपुरा जागरूक इलाका है, लोग हमें जानते हैं: शरद यादव: मधेपुरा चुनाव डायरी (17)  
  18. अरे...कोई प्रत्याशी नहीं है पसंद ? तो दबाएँ ‘नोटा’ बटन, करें विरोध प्रदर्शन: मधेपुरा चुनाव डायरी (18)
  19. चुनाव से सम्बंधित जागरूकता फैलाने निकले डीएम-एसपी: स्वच्छ चुनाव में व्यवधान डालना किसी को भी पड़ेगा महंगा, क्या है तैयारी सुनिए डीएम-एसपी से..(मधेपुरा चुनाव डायरी-19)
  20. कैसे करेंगे प्रत्याशी नामंकन, डीएम ने जारी किये निर्देश, उम्मीदवारी के लिए सामान्य उम्मीदवार को जमा करना होगा 25 हजार रूपये: मधेपुरा चुनाव डायरी (20)
  21. 'टपोरी' कार्यकर्ता करेंगे नेताजी का सत्यानाश: मधेपुरा चुनाव डायरी (21)
  22. मधेपुरा में आम आदमी पार्टी की दमदार उपस्थिति दिखा सकते हैं प्रत्याशी अनवार आलम, जानिये प्रत्याशी को: मधेपुरा चुनाव डायरी (22) 
  23. 16 लाख 73 हजार 298 वोटर के हाथों में होगी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उम्मीदवारों की किस्मत: मधेपुरा चुनाव डायरी (23)
  24. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी बंटी यादव ने किया पहला नामांकन, 35 रूपये है इनकी संपत्ति, कहा बूढ़ा नहीं हूँ जो कुछ करने के लिए सोचता रहूँगा: मधेपुरा चुनाव डायरी (24)
  25. मेरे ही चुनाव प्रबंधन में रेणु ने पशुपालन माफिया आर. के. राणा को हराया था: विजय कुशवाहा: मधेपुरा चुनाव डायरी (25)  
  26. मधेपुरा चुनाव डायरी (26): वार्ड पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ जी समेत अबतक 21 पर लगा सीसीए, हुए जिला बदर
  27. शरद यादव समेत दो प्रत्याशियों ने किया आज नामांकन, शरद ने किया जनसभा को संबोधित: मधेपुरा चुनाव डायरी (27)
  28. पीस पार्टी के अरशद हुसैन ने किया नामांकन, करना चाहते हैं आवाम की सेवा: मधेपुरा चुनाव डायरी (28)
  29. ‘चार महीने में दलाली संस्कृति बंद होगी और बीडीओ उठकर आम आदमी का सम्मान करेगा’-पप्पू यादव: मधेपुरा चुनाव डायरी (29)
  30. पप्पू यादव और विजय कुशवाहा सहित चार ने आज किया नामांकन, अबतक मैदान में कुल आठ, नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन बाक़ी: मधेपुरा चुनाव डायरी (30)
  31. सुशील मोदी मधेपुरा में, कहा लालू यादव इस इलाके में फिर से जंगल राज कायम करना चाहते हैं: मधेपुरा चुनाव डायरी (31)
  32. भारत विकास मोर्चा के भीखा पासवान और निर्दलीय राजो साह ने भी किया नामांकन, अबतक कुल दस प्रत्याशी हुए मैदान में:मधेपुरा चुनाव डायरी (32)
  33. ‘संसद में मधेपुरा की आवाज को बुलंद करने वाला सांसद चाहिए’-राजद की सभा में नेताओं ने कहा: मधेपुरा चुनाव डायरी (33)
  34. ‘मोदी दुनियां का सबसे बड़ा हत्यारा है और आडवाणी 33000 लोगों का हत्यारा है’: सुशील मोदी के विवादस्पद बयान पर भड़के पप्पू यादव: मधेपुरा चुनाव डायरी (34)
  35. मधेपुरा डीएम पर राजद प्रत्याशी पप्पू यादव ने लगाए कई गंभीर आरोप: मधेपुरा चुनाव डायरी (35) 
  36. नामांकन के अंतिम दिन एक महिला सहित छ: प्रत्याशियों ने किया नामांकन: दंगल में अबतक कुल 16 योद्धा: मधेपुरा चुनाव डायरी (36)
  37. कई चिकित्सकों सहित अन्य दर्जनों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज: भड़का आईएमए, कहा वापस ले प्रशासन एफआईआर: मधेपुरा चुनाव डायरी (37) 
  38. स्क्रूटिनी में छंटे दो, मैदान में अब बचे 14 प्रत्याशी: मधेपुरा लोकसभा चुनाव (38)
  39. घैलाढ़ में शरद यादव की जनसभा: क्या हुआ है आचार संहिता का उल्लंघन ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (39)
  40. अब तक मैदान में बचे 14 प्रत्याशियों पर एक नजर, क्या इनमे हैं कुछ ‘डम्मी’ भी ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (40)
  41. भितरघात की राजनीति दिखा सकती है प्रत्याशियों को हार का मुंह: मधेपुरा चुनाव डायरी (41)
  42. दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस: कौन हैं अब ये 12 बचे उम्मीदवार? :मधेपुरा चुनाव डायरी (42)
  43. ‘ये मेरी फिदरत में नहीं है’: अपने ऊपर लगाए आरोपों को बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया मधेपुरा डीएम ने, कहा वे जांच के लिए तैयार हैं: मधेपुरा चुनाव डायरी (43)
  44. ऑपरेशन शपथपत्र: प्रत्याशी प्रसन्न कुमार तथा मीना देवी (दोनों निर्दलीय): मधेपुरा चुनाव डायरी (44)
  45. ‘चुनाव कार्य साफ़-सुथरा, निष्पक्ष और पारदर्शी हो ताकि कोई अंगुली न उठा सके’: समीक्षात्मक बैठक में कमिश्नर की उपस्थिति में बोले डीएम: मधेपुरा चुनाव डायरी (45)
  46. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में किस जाति के कितने वोटर ? क्या जाति पर आधारित वोटिंग चुनाव में नया गुल खिलाएगी?: मधेपुरा चुनाव डायरी (46)
  47. ऑपरेशन शपथपत्र: गुलजार कुमार (बसपा) तथा अनवार आलम (आप), कहाँ की है इन्होने गलतियाँ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (47)
  48. वोटर की संख्यां बढ़ कर हुई 17 लाख 25 हजार 693, मधेपुरा में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह रोचक: मधेपुरा चुनाव डायरी (48)
  49. सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व पर दुनियांभर की नजर, मधेपुरा सीट भी बना अंतर्राष्ट्रीय आकर्षण: मधेपुरा चुनाव डायरी (49) 
  50. चुनाव आयोग तक पहुंची मधेपुरा टाइम्स की खबर: एसडीओ ने कहा, ‘शरद की सभा के लिए दी थी समय विस्तार की अनुमति’: मधेपुरा चुनाव डायरी (50)
  51. निर्धारित समय के बाद तक चलती रही शरद यादव की सभा: आचार संहिता उल्लंघन का मामला होगा दर्ज ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (51)
  52. नीतीश कुमार पहुंचे मधेपुरा, यहीं से करेंगे कई चुनावी सभा: मधेपुरा चुनाव डायरी (52)
  53. भाजपा को वोट करने के लिए पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने लोगों से कहा, ‘मत चूको चौहान’: मधेपुरा चुनाव डायरी (53)
  54. “वो क़त्ल भी करते हैं चर्चा नहीं होता....”, जदयू से निलंबित होने के बाद रेणु कुशवाहा ने कहा: मधेपुरा चुनाव डायरी (54)
  55. शरद ने कहा कि एक शरीर से तगड़ा कैंडीडेट लोगों के पैर पड़कर वोट मांगता है और रूपया पहुंचा रहा है, तो दूसरे के बारे में कहा कि लोगों ने कहा था कि चूड़ी बेचने वाली को क्यों टिकट दिया जा रहा है?: मधेपुरा चुनाव डायरी (55)
  56. प्रत्याशियों के दिल की धडकन हुई तेज, चुनावी कार्यालयों का ताबड़तोड़ उद्घाटन तो जनसंपर्क अभियान ने गति पकड़ा: मधेपुरा चुनाव डायरी (56)
  57. ‘हमारा किसी से कंटेस्ट नहीं है, न्यूट्रल लोग कहते हैं कि मैं दो लाख से अधिक वोट से जीतूंगा’: विजय कुशवाहा: मधेपुरा चुनाव डायरी (57)
  58. शरद यादव ने मधेपुरा का नाम रौशन किया, बीजेपी वाले प्रत्याशी की खासियत क्या है और ये लालटेन लेकर कौन आ गए हैं?: मुख्यमंत्री: मधेपुरा चुनाव डायरी (58)
  59. ‘मेरा रिकॉर्ड है जिसके साथ रहा हूँ, केन्द्र में उसकी ही सरकार बनी है’: रामविलास पासवान: मधेपुरा चुनाव डायरी (59)
  60. शरद ने कहा, ‘कोशी का इलाका है और बहती नदी में कमल नहीं खिलते और लालू ने लालटेन लेकर बुलडोजर को भेज दिया है’: मधेपुरा चुनाव डायरी (60)
  61. ‘शरद यादव ठगी में नटवरलाल को भी पार कर गए, इनके समय में मधेपुरा में कुछ भी विकास नहीं, शरद और नीतीश से बड़ा अवसरवादी धरती पर नहीं होगा’: पप्पू यादव: मधेपुरा चुनाव डायरी (61)
  62. ऑपरेशन शपथपत्र: चौंकिये मत! तीनों बड़े प्रत्याशी में शरद हैं मधेपुरा के, बाक़ी हैं बाहरी?: मधेपुरा चुनाव डायरी (62)
  63. जब पूरे बिहार में बिजली पहुँच रही है तो लालटेन जलाने की क्या आवश्यकता है?: नीतीश कुमार: मधेपुरा चुनाव डायरी (63)
  64. क्या नमो की सहरसा रैली विजय को विजय दिला सकेगी ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (64)
  65. ‘पति-पत्नी की सरकार ने बिहार में जंगल राज कायम किया था, देश के लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना आवश्यक.’: मधेपुरा में बोले सुशील मोदी: मधेपुरा चुनाव डायरी (65)
  66. ‘भाजपा पार्टी नहीं, आरएसएस का मुखौटा है और शरद कमंडल में घुस गए’, लालू यादव ने मधेपुरा में कहा: मधेपुरा चुनाव डायरी (66) 
  67. 40 साल पहले जेल में हुई थी मुख्यमंत्री से दोस्ती, आज दोस्त इनके घर ठहरकर चुनावी अभियान को दे रहे गति: मधेपुरा चुनाव डायरी (67)
  68. मधेपुरा में सुशील मोदी का रोड शो: सैंकडों वाहन के साथ कार्यकर्ता शामिल, की भाजपा को जिताने की अपील: मधेपुरा चुनाव डायरी (68)
  69. ‘मेरे समय में बच्चे स्कूल स्लेट लेकर जाते थे, अब प्लेट लेकर जाते हैं, शरद को इतना वोट से हराओ कि पेंशन पर गुजारा करने लगे’ –लालू यादव: मधेपुरा चुनाव डायरी (69)
  70. थमा चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, मतदान की उलटी गिनती शुरू: मधेपुरा चुनाव डायरी (70)
  71. चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले, दो जदयू, एक राजद और एक बसपा का: मधेपुरा चुनाव डायरी (71)
  72. मधेपुरा में ‘दंगल’ की तैयारी पूरी, देश भर के मीडिया का जमावड़ा, मतदान में कुछ ही घंटे बाकी: मधेपुरा चुनाव डायरी (72)
  73. कहीं खुशी कहीं गम: नए वोटरों में उत्साह तो विकास से दूर कई वोटर नहीं मनाएंगे लोकतंत्र का महापर्व: मधेपुरा चुनाव डायरी (73)
  74. चुनाव की पूर्वसंध्या को अफवाहों का बाजार गर्म, मतदाता हैं चुप, तीनों मुख्य प्रत्याशी कर रहे जीत के दावे, किनके दावों की निकलेगी हवा?: मधेपुरा चुनाव डायरी (74)
  75. मधेपुरा के पहले एमपी किराई मुसहर का परिवार दाने-दाने को मुंहताज: एक्सक्लूसिव रिपोर्ट: मधेपुरा चुनाव डायरी (75)
  76. चाक-चौबंद सुरक्षा में मतदान है शुरू, लंबी कतार में खड़े लोग धूप से बेपरवाह: मधेपुरा चुनाव डायरी (76)
  77. शरद यादव ने किया मतदान: फिर भड़के मीडिया पर: मधेपुरा चुनाव डायरी (77)
  78. और जब ‘मुर्दा’ पहुंचा बूथ पर वोट डालने: मधेपुरा चुनाव डायरी (78)
  79. वोटिंग जारी है.....विकलांग लड़की से लेकर 97 साल के वृद्ध ने भी डाला वोट: मधेपुरा चुनाव डायरी (79)
  80. गंभीर प्रशासन और वोटिंग के दौरान नींद मारते पुलिसकर्मी: मधेपुरा चुनाव डायरी (80)
  81. 60 प्रतिशत मतदान के साथ मधेपुरा के वोटरों ने रचा इतिहास, महिला वोटर पड़ी पुरुषों पर भारी: मधेपुरा चुनाव डायरी (81)
  82. घर आजा परदेशी तेरा देश बुलाये रे, वोट डालने लौटे कई बाहर रहने वाले वोटर: मधेपुरा चुनाव डायरी (82)  
  83. तीनों मुख्य प्रत्याशी मना रहे जीत का जश्न, किसे मिलेगा ताज और क्या बाक़ी नौ की जमानत हो जायेगी जब्त?: मधेपुरा चुनाव डायरी (83)
  84. युवा महिला वोटरों ने बदल दी है इलाके की तस्वीर?: मधेपुरा चुनाव डायरी (84)
  85. ‘लालू यादव नहीं हैं मामूली गद्दार’, शकुनी चौधरी का दावा, ‘लालू की सरकार बचाने के लिए उन्होंने किया था 5 के बदले 12 वोट का जुगाड़’: मधेपुरा चुनाव डायरी (85) 
  86. शरद की कई सभा में रही थी बच्चों की बड़ी भीड़, चुनावी सभा में आंकड़े रटते दिखे बच्चे (देखें वीडियो): मधेपुरा चुनाव डायरी (86)
  87. मधेपुरा की राजनीति में आ सकता है भूचाल, क्या शरद थामेंगे भाजपा का दामन?: मधेपुरा चुनाव डायरी (87)
  88. मतगणना में सिर्फ 110 घंटे बाक़ी, जानिये कैसे होगी मधेपुरा में मतगणना: मधेपुरा चुनाव डायरी (88)
  89. एक्जिट पोल के अनुसार केन्द्र में भाजपा की सरकार का बनना तय, बिहार में भी भाजपा को बढ़त, पर क्या होगा मधेपुरा सीट का ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (89)
  90. बस आज की रात बाक़ी है: किसी के सर सजेगा ताज तो बाक़ी से किस्मत होगी नाराज, मतगणना शुरू होने में: मधेपुरा चुनाव डायरी (90)
  91. मधेपुरा में कांटे की टक्कर, अब तक के रुझान में शरद है आगे: मधेपुरा चुनाव डायरी (91)
  92. चौथा राउंड समाप्त: पप्पू यादव ने बनाई बढ़त, शरद दूसरे तथा विजय कुशवाहा तीसरे स्थान पर: मधेपुरा चुनाव डायरी (92)
  93. बारहवें राउंड की गिनती समाप्त: पप्पू यादव लगातार आगे, अब तक ‘नोटा’ वोट 10 हजार से अधिक: मधेपुरा चुनाव डायरी (93)
  94. मधेपुरा में राजद के पप्पू यादव ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शरद यादव को 56209 वोटों से हराया: मधेपुरा चुनाव डायरी (94)
  95. किसे मिले कितने वोट ? 3 को छोड़ 9 की जमानत जब्त, ‘नोटा’ रहा चौथे स्थान पर: मधेपुरा चुनाव डायरी (95)
  96. जीत के बाद पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया, ‘कल भले ही खत्म हो जाना पड़े, गम नहीं है, पर निर्णय के अनुसार कल से ही काम करूँगा’: मधेपुरा चुनाव डायरी(96)
  97. शरद-युग के अंत की कथा, क्या बुलडोजर ने अवैध निर्माण गिरा दिया है?: मधेपुरा चुनाव डायरी (97)
  98. मधेपुरा की राजनीति में पानी का बुलबुला साबित हुए भाजपा प्रत्याशी विजय कुशवाहा: मधेपुरा चुनाव डायरी (98)
  99. पप्पू यादव रहे 4 विधानसभा क्षेत्र में आगे और शरद 2 में, चुनाव परिणाम में किस विधानसभा में किस प्रत्याशी को कितने वोट ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (99)
  100. जानिए बसपा के बंटी यादव और आप के अनवार आलम को किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटों से पछाड़ा नोटा ने ? साथ ही सबसे कम वोट पाए प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव को किस विधानसभा में मिले कितने ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (100) 
  101. शुक्रिया पाठकों ! मधेपुरा चुनाव डायरी (101)-अंतिम अध्याय: मधेपुरा लोकसभा चुनाव की रिपोर्टिंग में मधेपुरा टाइम्स रहा अव्वल, मतगणना के दिन ढाई लाख विजिटर्स ने बढ़ाया हमारा मान

0 comments:

Post a Comment