एसएमएस

हनुमान जी:भगवान,अब मैं धरती पर नही रह सकता.
भगवान: क्यूं?
हनुमान जी: पहले लोग लेट के माता टेकते थे,फिर थोडा सा झुक के टेकने लगे,मैं फिर भी खुश था,लेकिन अब तो घोर कलयुग आ गया है.आज मंदिर में एक लड़की आई और हाथ हिला कर बोली, "हाय,हनु ! व्हाट्स अप? मुंह क्यूं फूला रखा है?
पल्लवी  
 

लड़का: अपने घर वालों को छोड़ दिया तेरे लिए,सबसे रिश्ता तोड़ दिया तेरे लिए,तूने आज तक क्या किया है मेरे लिए?
लड़की: मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए.......
राजा दीवाना,मधेपुरा

स्टूडेंट ने हवा में सिक्का उछाला
हेड आया तो सोना है
टेल आया तो फिल्म देखना है
खड़ा रहा तो गाने सुनूंगा
हवा में रहा तो माँ कसम पढूंगा.

कंजूस आदमी- बगल वाले घर से आयोडेक्स लेकर आओ तो.
वाइफ- वो लोग नहीं देंगे
आदमी-कित्ते कंजूस है वो लोग...
जाने दो हमारा ही लेकर आओ.

भगवान गोलू से- क्या चाहिए?
गोलू- पैसा से भरा बैग, जॉब और एक बड़ी सी गाड़ी जिसमे खूब सारी लड़कियां हो.
भगवान- तथास्तु |
आज गोलू गर्ल्स कॉलेज में बस कंडक्टर है.

अर्ज किया है
जंगल में सपेरे बीन लिए बैठे हैं
गौर फरमाइए
जंगल में सपेरे बीन लिए बैठे हैं
सांप और भी कमीने हैं
दूरबीन लिए बैठे हैं.

हर माँ का अरमान होता है कि
उसकी बेटी को एक
सुन्दर              
स्वीट
स्मार्ट
हैण्डसम
लड़का मिले
बताओ अकेला "चीकू"
किस किस माँ का अरमान पूरा करेगा.

बीबी पर लेख-
बीबी एक फ़ालतू मुसीबत है
जो रसोई में पायी जाती है
इसका पौष्टिक आहार पति का
भेजा होता है
ये पानी से ज्यादा पति का खून पीती है.

एक बार एक लेडी भाषण दे रही थी-
मेरी एक टांग दिल्ली में रहती है
और दूसरी पंजाब में.
सुन कर एक आदमी बोला-
वाह! हरियाणा वाले की तो मौज हो गयी.

वाइफ- जानू,तुम्हे प्यार करना नहीं आता है.
हसबंड- अबे कमीनी तो क्या ये तीन बच्चे
इंटरनेट से डाउनलोड किये हैं?

सास- आने दो मेरे बेटे को,
तेरी करतूत उसे बैठ के समझाऊँगी.
नेहा- कोई फायदा नहीं होगा.
सास- क्यूँ?
नेहा- क्योंकि तुम बैठ के समझाओगी और मैं........

संता- मुझसे पंगा मत लेना
मैं शेर का पुत्तर हूँ.
बंता- अच्छा है यार....
पर एक बात तो बता..
शेर घर आया था या तेरी माँ जंगल गई थी?

लड़का- दादाजी,क्या पढ़ रहे हो?
दादाजी- इतिहास
लड़का- मगर ये तो सेक्स की किताब लगती है!
दादाजी- अबे कमीने! मेरे लिए ये इतिहास ही है न!

मोबाइल मैरेज ब्यूरो में:
रिश्ते के लिए १ दबाएँ.
मंगनी के लिए २,शादी के लिए ३.
श्याम- दूसरी शादी के लिए क्या दबाऊं ?
राम- पहली बीबी का गला.

प्रश्न:जो इंसान हमेशा हँसता है,उसे क्या कहते हैं?
उत्तर: हसमुख
प्रश्न: जिस इंसान का हसना बंद हो गया हो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर: हसबैंड.

भिखारी: साहब १ रूपया दे दो
साहब: कल आना
भिखारी: साला इस कल-कल के चक्कर में इस कॉलोनी में मेरे लाखों रूपये फंसे हैं.

प्रश्न: वाइफ मैके जाकर हसबैंड को रोज फोन क्यों करती है?
उत्तर: ताकि हसबैंड को याद रहे मुसीबत टली नहीं,फिर आने वाली है.

सास बहु से: आज से तुम मुझे माँ और ससुर को पापा कहना
बहू: समझ गयी
शाम में उसका पति घर आया तो बोली:
माँ! भैया घर आ गया......

चाँद की आन हो आप,सितारों की जान हो
आप,कुदरत का इनाम हो आप.
पर सबसे पहले दुनियाँ की
सारी लड़कियों के 'भाई जान' हो आप!

एक लड़की: काश! मैं कार के नीचे आ जाऊँ तो २ महीने स्कूल बंद.
दूसरी लड़की: काश! मैं ट्रक  के नीचे आ जाऊँ तो ५  महीने स्कूल बंद.
लड़का: मेरे नीचे आ जाओ तो ९ महीने स्कूल बंद.

सरकारी होस्पिटल के डॉक्टर और मरीज में क्या समानता है?
डॉक्टर नर्स पर और मरीज फर्श पर मरता है.

डैड: बेटा,मैं तेरे लिए एक लड़की देखा हूँ,
वो रूपवती है,भाग्यवती है,सरस्वती है.
बेटा: डैड,मैं किसी और से प्यार करता हूँ
और वो...गर्भवती है.

रेलवे नोटिस:ट्रेन की पटरी पर बैठ कर न हगें.
ट्रेन आयेगी और गांड काट कर ले जायेगी.
आज हाथ से गांड धोते हो कल गांड से हाथ से धोना पड़ेगा.

सरदार जी,आपको लोगों ने क्यों मारा.
सरदार: यार,मेरी फोटो बस में गिर गई थी,
मैंने कहा मैडम,जरा साड़ी ऊपर कीजिये,फोटो लेना है.....

दोस्ती करो कॉलेज वाली से,प्यार करो ऑफिस वाली से,
प्रोग्राम करो पड़ोस वाली से,लव करो दिलवाली से.
और मार खाओ घरवाली से.

लेडी टीचर:सोच और वहम  में क्या अंतर है?
स्टूडेंट: आप बहुत मस्त आइटम हैं,ये हमारी सोच है,
और हम अभी छोटे बच्चे है ये आपका वहम है.


16 comments:

hemant said...

VERY NICE

Unknown said...

सड़क पर एक अकेली लड़की को देख एक चाय वाला आँख मारके बोला
चाय वाला : भोली सी सूरत आँखों में मस्ती दूर खरी शरमाये ......आये -हाये
लड़की : काली सी सूरत हाथों में केतली दूर खरा चिल्लाये .........चाय,चाय

HEMNT GUPTA
MADHEPURA
9304796351

Unknown said...

लालू प्रसाद ने अपना बायो-डाटा माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन, यु एस ए. में नौकरी के पाने के लिए अप्लाई किया.Laloo Ji
कुछ दिनों बाद वहां से रिप्लाई आया :

Dear Mr. Laloo Prasad,

You do not meet our requirements.
Please do not send any further correspondence.
No phone call shall be entertained.
Thanks Bill Gates.
लालू प्रसाद खुशी के मारे उछलने लगे इस रिप्लाई को पड़ने के बाद.
और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की व्यवस्था की :
"भाइयों और बहनों,आप को जान कर ख़ुशी होगी की हमको अमेरीका में नौकरी मिल गयी है.
" हर कोई आश्चर्य चकित था .
लालू जी बोलते रहे ... ..
"अब हम आप सब को अपना अपोईंमेंट लैटर पढ़कर सुनाऊंगा,
पर लैटर अंग्रेजी में है - इसलिए साथ साथ हिंदी में ट्रांसलेट भी करूंगा.
Dear Mr.Laloo Prasad--प्यारे लालू प्रसाद भैय्या
You do not meet----आप तो मिलते ही नहीं हो
our requirement --हमको तो ज़रुरत है
Please do not send any further correspondence --अब लैटर वैटर भेजने का कौना ज़रुरत नाही
No phone call----फोनवा का भी ज़रुरत नाही है
shall be entertained ---बहुत खातिर की जायेगी.
Thanks----आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Bill Gates----तोहार बिलवा. HEMANT GUPTA
MADHEPUR

hemant said...

अब क्या बताएं !! वैसे लड़का हीरा है हीरा ! कमाने का क्या है अब आदमी जुए में रोज़ रोज़ तो जीत नहीं सकता है, कभी हांर भी जाता है| लेकीन लड़के की कीसमत बहुत अच्छी है| कभी कुछ बुरा नहीं कहता है| हाँ लेकीन दारू ऐसी चीज़ है की 1 बार अन्दर गयी तो फीर अच्छे बुरे का कहाँ धयान रहता है| वैसे ये ज्यादा दारू भी नहीं पीता लेकीन जब भी वो नाचने वाली के पास जाता है तो पता नहीं इसे क्या हो जाता है...पीता ही चला जाता है, कनट्रोल ही नहीं कर पाता है! मैं तो कहता हूँ की रीशते के लीए इससे अच्छा लड़का मिळना मुश्कील है| हाँ बस घर का ठीकाना नही है| उसका क्या है आज नहीं तो कल वो भी हो जायेगा| लेकीन लड़का हीरा है हीरा |
ALL ABOVE IS DEFINATELY A CRAP.......I WOULD LIKE TO SAY HE IS MY BROTHER CUM FRIEND FROM THE TIME SINCE I ABLE TO UNDERSTAND THE WORLD...Having him around would assure you the very esoteric aspect of one's life... coz he can make u smile in his very own unique way...being wid this Gem of a person can give u the feel of extremes... yeah Extreme carryingness and great Understanding and for that he never need to show off!

sanjaysah said...

एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.

वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.

आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"

"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...

रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.

पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?"

"में फिल्म देखने गया था" राजू बोला

"कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा

"हनुमान"
चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा.

"कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा

"कातिल जवानी."

पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."

चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर.

यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही"

अब मम्मी की बारी थी... चटाक...

Unknown said...

good

RAHUL KUMAR said...

LOVE Story
RAHUL KUMAR RANIPATTI.
Q Muje shama ka Naam Dete Ho ,
Dil Tod ke Meri Jaan Lete Ho ,
Jante Ho Rakh Nahi Sakti Apni Darkano Pe Kabu
Fir Q Pyar Me Mere InthianLete Ho ?
RAHUL KUMAR
RANIPATTI

govind said...

It was rainig jhamajham pocket me book le ke aa rahe the hum My land fisla gir gaye hum so i banda could not come
Regards
Govind Rajput(govindia786@gmail.com)

govind said...

It was rainig jhamajham pocket me book le ke aa rahe the hum My land fisla gir gaye hum so i banda could not come
Regards
Govind Rajput

AMI said...

fabulous jokes! full on entertainment!

sarfraj Akhtar said...

Doctor: is dawaa ko ek hafte main poora karo aur baad main aake milo.
Patient: teek hai doctor
(ek hafte ke baad)
Doctor: dawaa khatam huaa kya?
Patient: nahi doctor.
Doctor: kyu nahi?
Patient: usme likhaa thaa ke, bottle ko hamesha bandh rakhe
SARFRAJ(GUDDU),Madhepura
-8051664600

sarfraj Akhtar said...

Teacher Student School Hindi Jokes

Principal: class ko der kyu pahunche?
Student: sir, gaadi puncture ho gaya tha
Principal: to tumhe bus mein aana tha
Student: socha tha sir, lekin aapki beti sunti hi nahi ha.

SARFRAJ, MADHEPURA

sarfraj Akhtar said...

Teacher: Akbar kaun tha?
Student: pata nahi sir.
Teacher: padaai ke taraf dyaan do, pataa chalegaa
Student: Aap battayiye. Suresh kaun hai?
Teacher: pata nahi.
Student: apni beti ki taraf dyaan dijiye, pata chalega.
SARFRAJ,
J.P NAGAR MADHEPURA

Amardeep Yadav said...

Ishq K Sahare
Jiya Nahi Kartey

Ghum K Piyaley
Piya Nahi Kartey

Kuch
NAWAB K Buchhey Dost Hain Humare

Jinko Tang Na
Karo To Wo YAAD B
Kiya Nahi Karty.. by Amardeep yadav

Amardeep Yadav said...

“~”LOVE”~”
Starts frm Eyes,

Grows with gifts,

Ends with tears

but 2day

”love”

Starts frm mobiles,

Grows wd balance share,

Ends wd
number buZy. ;-> Amardeep mob no-9122584743

ADITYA,NIIT Madhepura said...

Bina Baat Ke Hi Ruthne Ki Aadat H
kisi Apne Ka Sath Na Pane Ki Aadat H

Aap Khush Raho

Mai To AAINA Hu Mujhe To Tutne Ki AADAT H.

Post a Comment