सूखाग्रस्त बिहार को केंद्र से मदद की अपील

नई दिल्ली, १५ अगस्त २०१०

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक प्रो सूरज यादव ने केंद्र सरकार से अपील की है कि बिहार में सूखे कि स्थिति देखते हुए तत्काल सीधे सहयता का प्रावधान किया जाये .
उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार से आग्रह किया है कि कृषि मंत्रालय कि टीम भेज कर स्थिति कि जाएजा लेते हुए मदद दिया जाये.
प्रो यादव ने बिहार सरकार द्वारा सूखे से निपटने के लिए उठाये गए कदमों को नाकाफी बताते हुए कहा है कि नितीश सरकार को किसानों कि फ़िक्र कम और चुनाओं कि चिंता ज्यादा है. डीजल अनुदान को किसानों के साथ क्रूर मजाक बताते हुए इसे मुखियाओं के लिए खिलाने का नितीश सरकार का उपाए बताया है जिससे उनका चुनाव मेनेज हो, क्योंकि शायद ही कोई साधारण किसान मिले जिन्हें यह अनुदान मिला हो. कोसी प्रभावित इलाकों में ऐसी लूट पहले हो चुकी है. बीज, खाद देने कि बात कागजों में सिमट कर रह चुकी है और रुपये कि बंदरबाट भी हो चुकी है. वैसे भी नितीश के सत्ता में आने के बाद से बिहार प्रक्रितक आपदा और त्रासदी ही झेल रहा है.
सूरज यादव
असिस्टंट प्रोफेसर , दिल्ली विश्वविद्यालय.
राष्ट्रीय संयोजक, मीडिया विभाग,
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी.
मो-०९८६८४९०१७०.

0 comments:

Post a Comment