प्रश्न १

प्रश्न: आचार्य जी सादर प्रणाम. आचार्य जी मै काफी परेशान हूँ मेरी प्राइवेट
नौकरी मे काफी परेशानी आ रही है घरवालो का सहयोग भी नही मिल रहा है।
पिछले 6 साल से एक लड़की से एकतरफा प्यार करता हृँ उसकी तरफ से हर वक्त मन
परेशान रहता है। भविष्य को लेकर हर समय टेन्सन रहती है। आचार्य जी मेरी
परेशानी दूर करने का कोई उपाय वताये मै आपका सदा-सदा आभारी रहूगा
मेरा व्योरा नीचे है
एक पाठक-मुरादाबाद से.

उत्तर: सबसे पहले आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें.सोच समझ कर किसी से कुछ बोलें,नहीं तो आप तनाव ग्रस्त रहेंगे तथा आपको उच्च रक्तचाप हो सकता है.आप पिछले २००२ से ज्यादा परेशानी में घिरे हैं.वर्तमान में १३ जून  २०१०  से  १३ जून २०१७ तक सात वर्ष आपके लिए परेशानी वाला रहेगा.इसके बाद आपके तरक्की के योग बन रहे हैं.आप विदेश जाकर तरक्की करेंगे.२० वर्षों तक आपकी तरक्की होती रहेगी.आपका विवाह आपके घरवालों की मर्जी से होगा,प्रेम विवाह का योग नही है.प्रेम के कई योग बनेंगे; अपने से बड़ी उम्र की स्त्री से कोई सम्बन्ध न रखें,परेशानी हो सकती है.आपके आने वाले जन्मदिन के समय से आपके समय में बदलाव आएगा व मानसिक कष्ट में कमी आयेगी.आप अभी कम्प्यूटर के क्षेत्र में यदि व्यापार करें तो सफलता मिलेगी.आप अपने दोस्तों से कोई आशा न रखें.
उपाय:
१. काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.
२.भिखारियों को दान दें.
३. इबादत करते रहें,सफलता अवश्य मिलेगी.

0 comments:

Post a Comment