Election Diary



नगर निकाय 2017

मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव 2017: अंतिम दौर में प्रत्याशियों ने लगाया जोर

मुरलीगंज नगर पंचायत के मतदाताओं से मिले डीएम, निष्पक्ष मतदान का भरोसा

वार्ड नं. 18: तीन अधिवक्ताओं की पत्नियाँ समेत कुल 5 मैदान में, सबों के दावे मजबूत



वार्ड नं. 17: छोटे से पर दयनीय हालत वाले वार्ड में दिख रहे बदलाव के संकेत 

 वार्ड नं. 19: त्रिकोणीय कम, दिग्गजों में सीधी टक्कर अधिक दिख रहा वार्ड में

 वार्ड नं. 20: निवर्तमान अबकी प्रत्याशी नहीं, 7 कर रहे जद्दोजहद, मतदाता बंटे हुए 

 वार्ड नं. 2: एक-दूसरे पर तीखे आरोपों के बीच कांटे की टक्कर, संवेदनशील है वार्ड

वार्ड नं. 14: आरोप-प्रत्यारोप-टक्कर के बीच मधेपुरा टाइम्स प्रत्याशियों और लोगों के बीच ;

'इस बार मैं ही जीत रहा हूं, बस आपके वोट की दरकार है': बिछी बिसात, मतदाता बेदम

मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव में हो रहा है आचार संहिता का उल्लंघन !

रोचक है मधेपुरा नगर परिषद् चुनाव: कितने पति-पत्नी दोनों मैदान में?

मुरलीगंज नगर पंचायत: देखिये, किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह?

जिले के दोनों नगर निकायों के कुल 258 प्रत्याशियों को प्रतीकों का आबंटन

मधेपुरा नगर परिषद चुनाव: 3 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन वापस, 26 वार्ड 155 मैदान में

स्पेशल रिपोर्ट: इन ‘पतियों’ के चरित्र पर टिका है मधेपुरा का भविष्य!

मुरलीगंज नगर पंचायत महामुकाबला: अबतक 15 सीटों के लिए कुल 105 नामांकन

मधेपुरा नगर परिषद्: निवर्तमान मुख्य पार्षद सहित अंतिम दिन 25 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे 

मुरलीगंज नगर पंचायत: आज 32 नामांकन, 15 सीटों के लिए अबतक कुल 86 नामांकन

मधेपुरा नगर परिषद: 7वें दिन 44 प्रत्याशियों साथ अब तक 26 वार्ड में 126 प्रत्याशी 

मुरलीगंज नगर पंचायत: आज 32 नामांकन, समर्थक जोश में 

मधेपुरा नगर परिषद में नामांकन के छठे दिन 37 लोगों ने भरे पर्चे, अब तक हुए 82

 मुरलीगंज नगर पंचायत: छठे रोज 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मधेपुरा नगर परिषद में अब तक 23 नामांकन पत्र दाखिल

मधेपुरा नगर परिषद में तीसरे दिन चार नामांकन पत्र दाखिल

दूसरे दिन नगर परिषद् में तीन नामांकन दाखिल: शहर की हालत बरसात में बदहाल

मधेपुरा: नगर निकाय चुनाव को ले आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा लागू 

नगर निकाय गाथा: मधेपुरा नगर परिषद् और मुरलीगंज नगर पंचायत में नामांकन शुरू

नगर निकाय चुनाव की नई तिथियाँ घोषित: प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी

नगर निकाय चुनाव की तिथि टली: फर्जी मतदाता पर जांचोपरांत होगी कारवाई

रंगीन इपिक कार्ड बनवाना हो तो मिलिए अपने बी एल ओ से

मधेपुरा: नगर निकाय चुनाव की बजी दुदुम्भी, पुराने पार्षद आरक्षण के चपेट में

हो जाइए तैयार: मधेपुरा सहित 37 जिलों में नगर निकाय मतदान 14 मई को

0 comments:

Post a Comment