Raid for medicine

 ड्रग्स इंस्पेक्टर ने छापामारी कर एक लाख की दवाईयां की जब्त


मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड 12 में डीएम तरणजोत सिंह व सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर के निर्देश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज ने छापामारी किया।छापामारी के दौरान तकरीबन एक लाख रुपए का मेडिसिन जप्त किया।
जप्त मेडिसिन को ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज जांच करने के लिए ले कर गए है। जांच के पश्चात ही खुलासा होगा कि जप्त की गई मेडिसिन नकली है या ओरिजनल है। 
बताया गया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड 12 निवासी शाहजहां खातून तबियत खराब होने पर गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर मो अफाक से दवा खरीद कर खाई। मेडिसिन खाने के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने बजाय साइड इफेक्ट के वजह से तबियत और बिगड़ गई। लिहाज पीड़िता शाहजंहा खातून विगत 27 फरवरी को डीएम तरणजोत सिंह के आयोजित जनता दरबार में लिखित शिकायत दर्ज कर झोलाछाप डॉक्टर मो अफाक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।डीएम ने मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश ठाकुर को जांच कराने का निर्देश दिया। सीएस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज को छानबीन करने का आदेश दिया। ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज ने कुमारखंड सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सौरव कुमार, डाटा आपरेटर मो रहमान के साथ श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी स्थित मो अफाक के दवा दुकान पर छापामारी किया। छापामारी के दौरान टीम तकरीबन एक लाख रुपये का कई तरह के मेडिसिन को जब्त कर साथ ले गई। 
ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज ने बताया कि
जब्त मेडिसिन की जांच की जा रही है कि मेडिसिन ओरिजनल है या डुप्लीकेट है। जांच के पश्चात अग्रेतर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
 (रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

0 comments:

Post a Comment